गालवन घाटी में हिंसक झड़प के बाद ख़ुशी की खबर ... भारतीय जवान की कल खबर मिली थी शहादत की, बुधवार सुबह खुद पत्नी को फोन कर बताया- जिंदा हूं मैं,
- पत्नी बोलीं- जिंदगी लौट आई
- भारत चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में सारण जिले के जवान सुनील कुमार के शहीद होने की खबर थी
- लेकिन बुधवार सुबह जवान सुनील कुमार ने पत्नी से फोन पर बात की
- पत्नी ने ख़ुशी में बोलै - मेरा सुहाग सुरक्षित है
खबरनामा इंडिया। बिहार
सोमवार देर रात भारत-चीन सीमा में गालवन घाटी हुई हिंसक झड़प के बाद शहीद हुए सेनिको में से मंगलवार शाम को बिहार के सारण जिले के जवान सुनील कुमार के शहीद होने की खबर आई थी।
आर्मी की तरफ से ही परिवार और पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई। खबर
मिलते ही पूरे गांव में उनके परिवार के लोग मातम में डूब गए। लेकिन बुधवार
सुबह सुनील ने खुद फोन करके पत्नी मेनका से बात की और कहा- मैं ठीक हूं,
चिंता मत करो। इस खबर के बाद पूरा गांव मातम के आलम से बाहर आ गया है।
बुधवार को सुनील का फोन आने के बाद मातम में डूबे परिवार को राहत मिली। सुनील ने फोन पर परिवार वालों से बात की। उन्होंने कहा- ‘मैं सुरक्षित हूं।’ हालाँकि मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे सुनील कुमार की पत्नी मेनका को फोन आया था। कि उनके पति शहीद हो गए।
बुधवार को सुनील का फोन आने के बाद मातम में डूबे परिवार को राहत मिली। सुनील ने फोन पर परिवार वालों से बात की। उन्होंने कहा- ‘मैं सुरक्षित हूं।’ हालाँकि मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे सुनील कुमार की पत्नी मेनका को फोन आया था। कि उनके पति शहीद हो गए।
सुनील की पत्नी मेनका का कहना हैं कि ‘मेरा सुहाग सुरक्षित है। शहीद होने की गलत खबर आई थी।
सुनील कुमार नाम के किसी और जवान की शहादत हुई थी। एक जैसा नाम होने के
चलते गलतफहमी हुई। मेरे पति ने मुझसे बात की है। मेरी
जिंदगी लौटकर आ गई।’ सुनील के सही सलामत होने की खबर मिलने के बाद गांव
में छाया मातम खुशी में बदल गया है
No comments