कपूरथला मार्कफेड के गोदाम जाँच के घेरे में .... एमडी को शिकायत के बाद चंडीगढ़ से आई जाँच टीम, देखे क्या हैं मामला ----
- कपूरथला मार्कफेड के गोदामों में पड़े गेहूं खुर्दबुर्द व तिरपालों की हेराफेरी के आरोप कर्मिओ ने ही लगाए
- कई अधिकारिओ के निर्देशों पर किया जाता है लाखो की गेंहूं का घोटाला
- गेंहूं के वजन बढ़ाने के गोरखधंदे का कर्मी कर रहे खुलासा, कई अधिकारी जाँच के घेरे में
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
मार्कफेड कपूरथला के गोदामों में पड़ी करोड़ों रुपए की गेहूं को खुर्दबुर्द करने का मामला गर्मा गया हैं। गोदाम में किस तरह से गेंहू को कथित खुर्दबुर्द कर अन्य बोरियों को गिला कर वजन पूरा करने की कवायद की जाती है। इसके साथ ही सरकारी गेहूं को ढकने के लिए उपयोग होने वाली तिरपालों का हेर फेर कैसे किया जाता है। इस बात का खुलासा मार्कफेड गोदामों में कार्य करने वाले कुछ कर्मियों ने एमडी मार्कफेड को एक लिखित शिकायत में किया है। जिसके बाद चंडीगढ़ से फ्लाइंग स्क्वायड की एक टीम ने कपूरथला पहुंचकर गोदामों में जांच शुरू कर दी है।
मार्कफेड के गोदामों में कार्य करने वाले कर्मियों ने कुछ अधिकारिओ की कार्यविधि की शक के घेरे में लाते हुए एमडी को लिखी शिकायत में बताया कि सरकारी गोदामों में पड़े गेहूं को कुछ अधिकारी खुर्दबुर्द करने के बाद गेहूं की बोरियों पर पानी डालकर उसका वजन बढ़ा देते हैं। यह गतिविधि कुछ अधिकारियों के निर्देशों पर कथित तौर पर करवाई जाती है। उन्होंने सरकारी गेहूं को ढकने के लिए तिरपाल की काट छांट कर हेरा फेरी करने की जानकारी भी दी।
प्रदेश के एमडी मार्कफेड वरुण रूजम को शिकायत मिलने के बाद चंडीगढ़ से एकाउंट्स ऑफिसर जगदेव सिंह की देखरेख में एक फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने कपूरथला में दस्तक दी है। चंडीगढ़ से आई इस टीम ने गंभीरता से गोदामों की जांच शुरू कर दी है।
- कई अधिकारिओ के निर्देशों पर किया जाता है लाखो की गेंहूं का घोटाला
- गेंहूं के वजन बढ़ाने के गोरखधंदे का कर्मी कर रहे खुलासा, कई अधिकारी जाँच के घेरे में
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
मार्कफेड कपूरथला के गोदामों में पड़ी करोड़ों रुपए की गेहूं को खुर्दबुर्द करने का मामला गर्मा गया हैं। गोदाम में किस तरह से गेंहू को कथित खुर्दबुर्द कर अन्य बोरियों को गिला कर वजन पूरा करने की कवायद की जाती है। इसके साथ ही सरकारी गेहूं को ढकने के लिए उपयोग होने वाली तिरपालों का हेर फेर कैसे किया जाता है। इस बात का खुलासा मार्कफेड गोदामों में कार्य करने वाले कुछ कर्मियों ने एमडी मार्कफेड को एक लिखित शिकायत में किया है। जिसके बाद चंडीगढ़ से फ्लाइंग स्क्वायड की एक टीम ने कपूरथला पहुंचकर गोदामों में जांच शुरू कर दी है।
मार्कफेड के गोदामों में कार्य करने वाले कर्मियों ने कुछ अधिकारिओ की कार्यविधि की शक के घेरे में लाते हुए एमडी को लिखी शिकायत में बताया कि सरकारी गोदामों में पड़े गेहूं को कुछ अधिकारी खुर्दबुर्द करने के बाद गेहूं की बोरियों पर पानी डालकर उसका वजन बढ़ा देते हैं। यह गतिविधि कुछ अधिकारियों के निर्देशों पर कथित तौर पर करवाई जाती है। उन्होंने सरकारी गेहूं को ढकने के लिए तिरपाल की काट छांट कर हेरा फेरी करने की जानकारी भी दी।
प्रदेश के एमडी मार्कफेड वरुण रूजम को शिकायत मिलने के बाद चंडीगढ़ से एकाउंट्स ऑफिसर जगदेव सिंह की देखरेख में एक फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने कपूरथला में दस्तक दी है। चंडीगढ़ से आई इस टीम ने गंभीरता से गोदामों की जांच शुरू कर दी है।
विभागीय सूत्रों की माने तो इन गोदामों में करोड़ों रुपए के गेहूं का घोटाला कथित तौर पर हर वर्ष किया जाता है और अन्य बची बोरियों को पानी से गिला का वजन बना दिया जाता है।
लेकिन जांच टीम को लीड कर रहे जगदेव सिंह ने फिलहाल मीडिया को इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया की एक शिकायत मिलने के बाद वह गोदामों की जांच के लिए आए हुए हैं। जाँच जारी है।













No comments