- कपूरथला में एक बेकरी से संबंधित पॉजिटिव केस की अफवाह
- स्वास्थ्य विभाग ने खबर को झूठा बतलाया
खबरनामा इंडिया कपूरथला
कपूरथला में 1 बेकरी से संबंधित पॉजिटिव केस की चल रही चर्चा पूरी तरह से अफवाह है। इस बात की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग के आईडीएसपी इंचार्ज डॉ राजीव भगत ने बताया कि कपूरथला में इस तरह का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है। जनता में चल रही चर्चा पूरी तरह अफवाह है। उन्होंने जनता को जागरूक करने के लिए यह भी बताया कि झूठी अफवाहों पर न ही ध्यान दें और इस तरह की अफवाहें ना ही फैलाएं। उन्होंने यह भी बताया कि शहर की सभी बेकरी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जाँच कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर की बेकरीस पर जाँच करते हुए
डॉ राजीव भगत ने देश के लोगों से आग्रह किया कि वह covid-19 के नियमों की पूरी तरह से पालना करें तथा अपने आप को घर में सुरक्षित रखें बहुत ही जरूरी कार्य होने पर घर से मास्क पहन कर निकले।
This bakery fully taking protecting safety against Covid-19.
ReplyDelete