KM किड्स कैसल स्कूल का वार्षिक आयोजन "उdaan" 29 को .....
- हिंदू कन्या कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य होगी मुख्य अतिथि, छात्रों की उपलब्धि पर मिलेगा परुस्कार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के प्रख्यात शिक्ष्ण संस्थान KM किड्स कैसल का वार्षिक समारोह "उdaan" 29 नवंबर को विरसा विहार परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के बच्चो को एकेडमिक वर्ष में प्राप्त की गई उपलब्धियां पर पुरस्कार देकर उत्साहित किया जायगा।
इसकी जानकारी स्कूल के डायरेक्टर डॉ धर्मवीर कंडा ने देते हुए बताया कि वार्षिक आयोजन में हिन्दू कन्या कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल आदर्श परती मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर बच्चो को प्रोत्साहित करेंगी।
KM किड्स कैसल स्कूल के डायरेक्टर डॉ. धर्मवीर कंडा ने बताया कि उनके स्कूल के बच्चों ने पूरे वर्ष पढ़ाई में लगन से पढाई की और अच्छी उपलब्धियां हासिल की है। नर्सरी से लेकर 5 वीं कक्षा तक के छात्रों द्वारा उत्तम प्रदर्शन के उपरांत प्राप्त की गई उपलब्धि को देखते हुए छात्रों को पुरस्कार दिए जायँगे।
उन्होंने यह भी बताया कि यह वार्षिक समारोह "उdaan" का आयोजन विरसा विहार परिसर में 29 नवंबर को शाम 4:30 बजे से प्रारंभ होगा। इस आयोजन को बेहतर बनाने के स्कूल के स्टाफ और प्रबंधकीय टीम पूरी लगन से लगी हुई है।



.jpg)
.jpg)





.jpeg)











No comments