ब्रेकिंग न्यूज़

जरुरी सूचना ---- कपूरथला के इन क्षेत्रों में शनिवार बिजली रहेगी बंद ... ??

- जरुरी मुरम्मत के चलते शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली की सप्लाई रहेगी बंद  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला पॉवरकाम के शहरी सब डिवीजन नं.1 के सहायक कार्यकारी इंजीनियर नानक राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 नवंबर दिन शनिवार को 132 केवी सब स्टेशन कपूरथला  से चलते 11 केवी फैक्टरी एरिया फीडर की जरुरी मुरम्मत होनी है।  

जिसके चलते के लिए सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक इससे सम्बंधित क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।  

उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान एसएसके फैक्टरी, एजी फैड, सोखल राइस मिल, गुरु नानक कोल्ड स्टोर, डीएफ कोल्ड स्टोर, जय भारत शैलर, फैक्टरी एरिया, काला संघिया रोड, उजागर कोल्ड स्टोर आदि इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।  

No comments