ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में कैबिनेट मीटिंग में लिए कई अहम फैसले ...

- सरकार प्राइवेट स्पेशलिस्ट 300 डॉक्टरों को करेगी इंपैनल  

सरकारी विभाग अब 5 लाख रुपए तक का सामान बिना टेंडर खरीद सकेंगे  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब में CM भगवंत मान की अगुआई में हुई कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए। जिसमे सरकारी विभाग अब 5 लाख रुपए तक का सामान बिना टेंडर के खरीद सकेंगे। इसके अलावा प्रदेश में रजिस्टर्ड सोसाइटी और ट्रस्टों की भी जांच होगी। इसके लिए प्रबंधक की नियुक्ति की जाएगी। जांच में वित्तीय लेन-देन भी शामिल रहेंगे। 

वहीं सरकार प्राइवेट स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को इंपैनल करेगी और बदले में उन्हें इंसेंटिव भी देगी। वहीं बॉर्डर क्षेत्र में तैनात होने वाले टीचरों और डॉक्टरों को भी स्पेशल इंसेंटिव दिया जाएगा। कैबिनेट मीटिंग के बाद वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि अवैध माइनिंग को रोकने के लिए अब गाड़ियों में GPS लगाया जाएगा।  

बता दे कि पंजाब में चल रही सोसाइटी और ट्रस्ट का सालाना ऑडिट होगा। इनकी वित्तीय जांच के लिए प्रबंधक नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए पंजाब सरकार ने सोसाइटी एक्ट में संशोधन भी किया है। कैबिनेट मीटिंग के फैसले के बारे में बताते हुए वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 में बना था। उसमें लोग अपनी सोसाइटी या ट्रस्ट रजिस्टर्ड करवाकर आगे लीज पर दे देते हैं या बेच देते थे। इसका मिसयूज होता था। इसलिए रजिस्ट्रार सोसाइटी के जरिए इसका ऑडिट करेंगे। इससे सोसायटीज का काम आसान होगा। उन्होंने कहा कि 1860 के बाद पहला यह संशोधन है। इससे लोगों से होने वाली धोखेबाजी नहीं होगी।  

चीमा ने कहा कि माइनिंग विभाग में पारदर्शिता लाई जाएगी। इसमें होने वाली गड़बड़ियों के लिए अथॉरिटी बनेगी। माइनिंग में लगी गाड़ियों पर GPS लगाया जाएगा। यह फैसला अनिवार्य होगा। इससे वाहनों की ट्रैकिंग की जाएगी। इसके जरिए सरकार अवैध माइनिंग को रोकेगी।  

पंजाब के प्रिक्योरमेंट रूल के नियम में संशोधन किया। पहले 2.50 लाख टेंडर से बिना सामान ले सकते थे। अब 5 लाख रुपए तक का सामान बिना टेंडर से खरीद पाएंगे। इससे विभाग के कामों में तेजी आएगी। इससे खरीद प्रक्रिया में आसानी होगी।  

पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र को लेकर भी अहम फैसला लिया है। अब सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को सरकार इंपैनल करेगी। कुल 300 डॉक्टर इंपैनल होंगे। इन्हें ऑन कॉल बुलाया जाएगा। इन डॉक्टरों को ओपीडी और इंडोर में मरीज चेक करने के लिए कम से कम सौ रुपए फीस दी जाएगी। 

ओपीडी में वे 50 से 150 व इंडोर में 2 से 20 तक मरीज चेक कर पाएंगे। अगर इन-सर्विस डॉक्टर का समय खत्म हो गया, तो उस स्पेशलिस्ट डॉक्टर को रात की जगह दिन में बुलाते हैं, तो उसे हजार रुपए देंगे। उसका समय सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक होगा, जबकि रात को इंसेंटिव डबल हो जाएंगे। कई बार होता है कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर न होने से मरीज परेशान होते थे।  

No comments