ब्रेकिंग न्यूज़

जाली दस्तावेजों पर जमानत गेंग के मामले में बड़ा खुलासा .... ?

- कपूरथला के वकीलों के 3 मुंशी नामजद, मुख्य दो आरोपियों को जेल भेजा   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला पुलिस दवारा जाली दस्तावेजों के आधार पर अदालत से आरोपिओ की जमानत करवाने वाले काबू किये बड़े गैंग के मामले में अब पुलिस ने कपूरथला के तीन वकीलों के मुंशीयों को नामजद किया है। जो कि फर्जी जमानत करवाने के मामले में पूरी तरह से सक्रिय थे। वही पहले काबू किए गैंग के दो मुख्य आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया है।  

इसकी पुष्टि डीएसपी सब-डिवीजन शीतल सिंह ने करते हुए बताया कि दोनों मुख्य आरोपियों से पूछताछ के बाद जहाँ इस गोरखधंदे से जुड़े तीन मुंशी नामजद किये है। जिनकी पहचान सोनू वासी नवा पिंड भट्ठे, सुक्खा सिंह वासी लाटियाँवाल तथा संदीप सिंह वासी मोठावाल के रूप में हुई है।  

वहीँ काबू किये आरोपियों के मोबाइल के डिलीट किये डाटे को रिकवर करवाने के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है। जिसके बाद कई और भी सफेदपोश लोगों के नाम सामने आने की पूरी संभावना है। डीएसपी शीतल सिंह ने यह भी बताया कि कपूरथला के वकीलों से जुड़े नामजद मूंशिओ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।  

बता दे कि कपूरथला पुलिस ने जेल में बंद अलग अलग केसो के आरोपिओ की जाली दस्तावेज के आधार पर अदालत से जमानत करवाने वाले गिरोह के दो सदस्यों (गुरप्रीत सिंह पुत्र दयाल सिंह और विक्टर मसीह पुत्र जागीर सिंह वासी अमृतसर) को कुछ दिन पहले काबू किया था। और उनके खिलाफ थाना सदर में FIR दर्ज कर दोनों  आरोपिओ से पूछताछ शुरू की थी। 

पुलिस ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया था कि इस गेंग का नेटवर्क पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर और गुरदासपुर सहित कई जिलों में सक्रिय है। आरोपियों से एक कार (PB-02DQ-5707) अलग-अलग नाम के जाली आधार कार्ड, आईडी कार्ड, के साथ साथ नंबरदार, मेंबर पंचायत की जाली मोहरे, गांव कोटली, गांव बलरामपुर फगवाड़ा आदी की जमीनों की 4 फर्द, 4  मोबाइल फोन, 11 फीस कोर्ट टिकट, अलग-अलग व्यक्तियों और आरोपियों की 8 पासपोर्ट साइज फोटो, 2 आरसी कार्ड बरामद हुए हैं।  

DSP शीतल सिंह ने बताया कि जाँच अधिकारी ASI लखबीर सिंह दवारा की गई पूछताछ में दोनों आरोपी गुरप्रीत सिंह और विक्टर मसीह ने माना कि उनके गेंग के सदस्यों ने अभी तक 50 से अधिक हवालातियों की जमानत जाली दस्तावेजों के आधार पर करवाई हैं। 

No comments