कपूरथला में पंजाबी गायक ने लगाया फंदा, मौत
- सिंगर गांव के कुछ लोगों से था परेशान
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के कस्बा नडाला में पंजाबी गायक ने फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सुरिंदर सिंह बकरपुरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सिंगर गांव के कुछ लोगों से परेशान था।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही भुलत्थ थाने की पुलिस गांव बकरपुर पहुंची, जहां उन्होंने पंजाबी गायक सुरिंदर सिंह बकरपुरी के शव को कब्जे में लेकर कपूरथला के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।
थाने के इंचार्ज रणजीत सिंह के अनुसार शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सुरिंदर सिंह ने यह कदम क्यों उठाया। उनके परिजन और परिचित भी इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस जांच के दौरान ही सारी स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं गायक की मौत को लेकर पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई।
No comments