कपूरथला में देर शाम भगवान श्री वाल्मीकि जी का पोस्टर फाड़ने की घटना ...
- वाल्मीकि समदाय के लोगो ने DC चौक किया जाम, अज्ञात पर FIR, CCTV केमरो की जाँच शुरू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में दशहरा पर्व के दिन देर शाम सैनिक स्कूल के नजदीक भगवान श्री वाल्मीकि जी का पोस्टर ब्लेड से किसी अज्ञात दवारा फाड़कर फेंक की घटना की खबर है। इसकी सूचना मिलते ही वाल्मीकि समदाय के लोग भड़क उठे और इकट्ठे होकर DC चौक में चारों तरफ की रोड जाम कर नारेबाजी की गई। इस प्रदर्शन की सूचना मिलते ही डीएसपी दीपकरण सिंह, थाना सिटी एसएचओ अमनदीप, ट्रैफिक इंचार्ज दर्शन सिंह व पीसीआर टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के आश्वासन पर 15 मिनट के बाद जमा हटा दिया गया।
वहीँ डीएसपी दीपकरण सिंह ने बताया कि फ़िलहाल अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू क्र दी है। घटनास्थल के नजदीक लगे CCTV केमरो की जाँच भी की जा रही है।
कमलेश्वर वाल्मीकि एजुकेशन ट्रस्ट के जिला प्रधान चरणजीत हंस, भगवान वाल्मीकि नौजवान सभा के प्रधान कोमल सहोता, गौरव कुमार, साबी लंकेश व अन्य ने बताया कि सैनिक स्कूल के बाहर भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाशोत्सव से संबंधित बैनर लगा हुआ था। जिसे शाम को किसी शरारती तत्व ने ब्लेड की मदद से फाड़कर फेंक दिया।
इसकी सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे। जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। इस पर धीरे-धीरे वाल्मीकि समुदाय के लोग एकजुट होने लगे। वाल्मीकि समुदाय के लोगों की सलाह से उन्होंने तुरंत डीसी चौक के चारों रोड जाम कर दिए और कार्रवाई के लिए नारेबाजी शुरू कर दी।
उधर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही डीएसपी, थाना सिटी एसएचओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के त्योहार के मद्देनजर धरना हटाने के लिए समझाने लगे, लेकिन वह कार्रवाई पर अड़े रहे। थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर अमनदीप नाहर ने बताया कि सैनिक स्कूल के बाहर चार पोस्टर फाड़े गए। थाना सिटी में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। प्रदर्शनकारियों को त्याेहार के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद उन्होंने धरना हटा दिया।
No comments