कपूरथला में फ्लैग मार्च, SSP ने ट्रेफिक समस्या पर लोगो को किया जागृत ...
- जिले में प्रवासी लोगो के मामले में SSP बोले, कोई भी कानून हाथ में न ले -- SSP
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में कानून व्यवस्था सुचारू बनाने ओर लोगो को सुरक्षा का एहसास करने के मंतव्य से आज शाम पुलिस ने शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकला गया। फ्लेग मार्च में एसएसपी खुद मौजूद थे। जिन्होंने ट्रेफिक की समस्या पर भी लोगो को जागृत किया है।
इस फ्लैग मार्च में डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह, सिटी थाना SHO अमनदीप नाहर की टीम, ट्रैफिक इंचार्ज दर्शन सिंह और PCR इंचार्ज चरणजीत सिंह खैहरा की टीमें भी मौजूद थीं। जिन्होंने माल रोड से फ्लैग मार्च शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए वापस माल रोड पर संपन्न हुआ।
एसएसपी गौरव तूरा ने इस में ट्रेफिक व्यवस्था को गम्भीरत से आकलन किया और ट्रेफिक समस्या को सुचारू करने के लिए लोगो को जागृत किया है। वहीँ उन्होंने कहा कि इस समय जब प्रदेश में प्रवासियों के लिए एक मुहिम चल रही है। उसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थिति में कानून हाथ में ना ले वरना कानून के अनुसार उसके खिलाफ कारवाई की जायगी।
इसके इलावा उन्होंने शहर में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मचारियों की संख्या पर कहा कि बहुत से कर्मचारी अलग अलग कोर्स पर है और जल्द ही यह कमी को पूरा किया जाएगा।
No comments