कपूरथला में PTU कैंपस के बाहर रातभर छात्राओं का धरना ....
- लड़कों संग डांडियां खेलने की अनुमति न देने पर रोष में छात्राए, डीन स्टूडेंट वेलफेयर पर दुर्व्यवहार के आरोप
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में जालंधर रोड पर स्थित IKG-PTU कैंपस के बाहर रातभर छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया। उन का रोष है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन उन्हें दुर्गा अष्टमी पर डांडिया खेलने की अनुमति नहीं दे रहा है। हॉस्टल के छात्रों के साथ डांडियां कार्यक्रम की अनुमति न देने पर केम्पस के बाहर देर शाम हॉस्टल की छात्राओं ने धरना लगा दिया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने पीटीयू मेन कैंपस के डीन स्टूडेंटे वेलफेयर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप भी लगाए हैं। जिनके समर्थन में छात्र भी कैंपस के बाहर आकर बैठ गए।
वहीँ धरने की सूचना मिलने के बाद साइंस सिटी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चौंकी इंचार्ज ASI पूरनचंद ने बताया कि सुबह 5 बजे तक धरना जारी था। दूसरी तरफ पीटीयू अधिकारियों ने भी प्रदर्शन पर बैठे छात्र-छात्राओं को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। दूसरी तरफ PTU प्रशासन ने 3 अक्टूबर तक केम्पस में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए है।
जानकारी के अनुसार आज मंगलवार शाम दुर्गा अष्टमी पर पूजा उपरांत डांडिया कार्यक्रम की अनुमति के लिए छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से गुजारिश की थी। लेकिन प्रशासन द्वारा मंजूरी न मिलने के चलते सोमवार देर शाम छात्राएं यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर धरने पर बैठ गई। जिनके समर्थन में हॉस्टल के छात्र भी आ गए। धरना प्रदर्शन सारी रात जारी रहा। इस दौरान यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने धरने पर बैठे छात्रों को समझने की कोशिश भी की। और बताया कि वह नियमों के आधार पर ही मंजूरी दे सकते हैं।
धरने पर बैठी छात्राओं के अनुसार प्रशासन दवारा लड़के-लड़की में भेद किया जा रहा है। उन्होंने लड़कों संग डांडियां नृत्य करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन डीन स्टूडेंट वेलफेयर केवल लड़कियों को ही डांडियां की अनुमति दी। जब उन्होंने ऐसा करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करना है तो वह होटल बुक करके डांडियां डांस कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करके उन्होंने छात्राओं के साथ गलत व्यवहार किया गया है।
मौके पर हॉस्टल वार्डन ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं अपनी बात पर अडिग रहीं। उधर, धरने की सूचना मिलने पर चौकी साइंस सिटी के इंचार्ज एएसआई पूरन चंद और थाना सदर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी। मौजूदा सुचना के अनुसार सुबह 5 बजे धरने से उठ गए थे लेकिन अब फिर पुनः धरने के लिए बैठक की जा रही है।
इस मामले में PTU के वीसी डा. सुशील मित्तल के अनुसार छात्राएं यूनिर्वसिटी में लड़कों के साथ डांडियां कार्यक्रम करना चाहती थी। जिसकी सीमित समय के लिए शाम सात बजे तक अनुमति दे दी थी, लेकिन छात्राएं रात दस बजे तक का समय की डिमांड कर रही थी। इस पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने सुरक्षा कारणों से मना कर दिया।



















No comments