ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में तेज रफ़्तार कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, एक्टिवा चालक की मौत ,....

- घटना के बाद कार चालक मोके से फरार, पुलिस CCTV केमरो की कर रही जाँच  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में देर रात अमृतसर रोड पर एक तेज रफ़्तार कार ने एक एक्टिवा पर जा रहे दंपति को टक्कर मारने की खबर है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीँ गंभीर घायल दम्पति को राहगीरों की मदद से अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहाँ एक्टिवा चालक की मौत हो गई है। 

दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए थाना सिटी SHO अमनदीप नाहर ने बताया कि कार चालक की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरो की जांच गंभीरता से की जा रही है। मृतक की पहचान सुभाष कनोजिया वासी नजदीक शालीमार एवेन्यू के रूप में हुई है। 

मृतक के परिवार से मिली जानकारी अनुसार सुभाष कनौजिया अपनी पत्नी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर किसी धार्मिक कार्यक्रम से घर की तरफ जा रहे थे। जब वह अमृतसर रोड पर शमशान घाट मोड़ के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल दंपति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां आज उपचार के दौरान एक्टिवा चालक सुभाष कनौजिया की मौत हो गई है। बताया जा रह है कि घटना के बाद मृतक की पत्न्नी का पर्स भी वही गिर गया, जिसमे कुछ दस्तावेज और कुछ रुपये थे, जो नहीं मिला अनुमान है कि पर्स कोई अज्ञात उठा कर ले गया।   

सिटी थाना SHO अमनदीप कुमार ने बताया कि जांच अधिकारी ASI मंगल सिंह गंभीरता से CCTV केमरो की जांच कर रहे हैं। और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया गया है। 

No comments