ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के श्री सत्यनारायण मंदिर में नि:शुल्क आंखों का चेकअप कैंप ...

- आने वाले मरीज अपना पहचान पत्र वोटर कार्ड, आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र साथ जरूर लाये 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में कल रविवार को मुफ्त 36वां आंखों का चेकअप कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमे जालंधर के रूबी नेल्सन हॉस्पिटल के 15 डॉक्टर्स की टीम आने वाले मरीजों की आँखों का चेकअप करेगी और ऑपरेशन के लिए चयन किये गए मरीजों की आँखों का ऑपरेशन भी किया जायगा। 

इस दौरान दवाइयां भी फ्री दी जाएंगी। आपरेशन वाले मरीजों के रहने व खाने की व्यवस्था का प्रबंध मंदिर कमेटी की ओर से किया गया है। 

श्री सत्यनारायण मंदिर के मुख्य सेवादार नरेश गोसाईं ने जानकारी देते हुए बताया कि यह 36 वां आंखों का नि:शुल्क कैंप 7 सितंबर रविवार को आयोजित होगा। इस कैंप को लेकर प्रात: 7 बजे श्री सुंदरकांड का पाठ आरंभ होगा। मंदिर परिसर में विराजमान माता चिंतपूर्णी जी के ज्योति स्वरूप की पूजा कर मरीजों तथा विश्व कल्याण के लिए मंगल कामना की जायगी। 

उन्होंने यह भी बताया कि मरीजों की आंखों का निशुल्क चैकअप कर जरूरत अनुसार मुफ्त दवाइयां भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आंखों का चैकअप के उपरांत चयन किये गए मरीजों की आँखों के ऑप्रेशन भी किए जाएंगे। उन्होंने आने वाले मरीजों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी मरीज अपना पहचान पत्र वोटर कार्ड या आधार कार्ड साथ जरूर लाये। 

नरेश गोसाई ने बताया कि आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए जहां डॉक्टरों द्वारा चेकअप के उपरांत बताए गए टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीँ ऑपरेशन वाले मरीजों के लिए मंदिर परिसर में रहने ओर खाने पीने का भी इंतजाम किय गया है।  

No comments