आजादी दिवस पर DC ने फहराया तिरंगा, बेहतर सेवाएं निभाने वाले सम्मानित, देखे फोटो ...
- शहीदों की कुर्बानियों को याद किया और DC बोले -- शहीदों की कुर्बानियों से ही देश को मिली आजादी
- CIA स्टाफ के पांच कर्मचारियों को सम्मानित किया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गुरु नानक स्टेडियम में आज 79वें आजादी दिवस के उपलक्ष में जिलास्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मेहरून रंग की जयपुरी पगड़ी पहन मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे DC अमित कुमार पांचाल ने झंडा फहराया और सलामी दी। वही उनके साथ एसएसपी गौरव तूरा और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारिओ की टीम भी मौजूद थी।
DC अमित कुमार पांचाल ने झंडा फहराने की रस्म के बाद परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। वहीँ इस आयोजन में जहाँ स्कूली बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर आज़ादी दिवस पर देश प्रेम की भावना दर्शाई, वहीँ शहर के बाजार और विभिन्न स्थानों पर तिरंगे लहराते हुए दिखे। DC ने जहां शहीदों को याद करते हुए उनकी कुर्बानियों की वजह से ही देश को स्वतंत्रता मिलने की बात कही। और स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासिओ को बधाई दी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया।
वहीं एसएसपी गौरव तूरा ने भी देश वासियों को आजादी दिवस की बधाइयां देते हुए जनता की सुरक्षा में जिला पुलिस की ततपरता बयान की। उन्होंने कपूरथला वासिओ को जहां बधाई के साथ साथ विश्वास दिलाया कि उनकी सुरक्षा के लिए जिला पुलिस हमेशा तत्पर है और रहेगी।
No comments