कपूरथला में क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जरूरतमंदों को दी इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर ....
- कपूरथला से जुड़ी यादों को भी किया ताजा, फल भेंट कर आजादी दिवस की दी बधाई
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
राज्यसभा सांसद और क्रिकेटर हरभजन सिंह द्वारा आज अपने एम.पी.लैड फंड से 6 जरूरतमंदों को इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर प्रदान की गईं। जिला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स कपूरथला में करवाए समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जरूरतमंदों को व्हीलचेयर देकर उन्हें बहुत खुशी महसूस हुई।
उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि व्हीलचेयर प्राप्त करने वाले जरूरतमंदों के लिए भी यह यादगार पल हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद के रूप में उनकी कोशिश है कि आसपास के गांवों के लोगों को भी उनकी जरूरत के अनुसार व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने लाभार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके साथ बातचीत भी की। उन्होंने लाभार्थियों को फलों की टोकरियां देकर स्वतंत्रता दिवस की खुशी साझा की।
इस अवसर पर उन्होंने कपूरथला शहर से जुड़ी अपनी यादों को भी साझा किया। DC अमित कुमार पंचाल ने राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह द्वारा किए गए कार्यों के लिए जिला प्रशासन की ओर से उनका धन्यवाद किया।
जिला प्रशासन द्वारा राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह को सैनिक स्कूल की तस्वीर और शॉल के साथ सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर SSP गौरव तूरा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) नवनीत कौर बल, जिला प्रोग्राम अधिकारी राजीव ढांडा और अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments