कपूरथला जेल से चलरहा नशे का नेटवर्क, मास्टर माइंड का साथी बठिंडा में काबू ....
- मास्टर मंद को प्रोडक्शन वारंट पर बठिंडा पुलिस लाएगी
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने गुरुवार को एक्टिवा सवार एक तस्कर को 505 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान राहुल वासी परस राम नगर बठिंडा के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि नशा तस्करी का मास्टरमाइंड कपूरथला जेल में बंद इशांत उर्फ ईशू है। इशांत पहले से ही नशा तस्करी के मामलों में जेल में बंद है। वहीँ गिरफ्तार किया गया राहुल, इशांत का ही साथी है। इशांत जेल से ही नशा तस्करी का नेटवर्क चलाता है।
वहीँ एसपी नरिंदर सिंह के अनुसार मामले की जाँच की जा रही है। पुलिस इशांत को प्रोडक्शन वारंट पर बठिंडा लाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कोई जेल विभाग का अधिकारी या कर्मचारी तो इस रैकेट में शामिल है या नहीं। हालाँकि राहुल का यह पहला आपराधिक मामला है।



















No comments