कपूरथला में हो रही मूसलाधार बारिश से कई क्षेत्र जलमग्न ....
- तापमान में आई गिरावट, गर्मी से महसूस हुई राहत
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब के कपूरथला में आज दोपहर मूसलाधार बारिश होने से शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए है। और इस झमाझम बारिश से जहाँ तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आई है। वहीँ लोगो को गर्मी से राहत भी महसूस हुई है। बारिश से कई क्षेत्रों में मकानों की छतो से पानी टपकने की खबर है। और शहर के निचले क्षेत्रों में लगभग डेढ़ से 2 फुट पानी भी भर गया है। कई क्षेत्रों में ड्रेन सिस्टम ब्लॉक हो गया है। समाचार लिखे जाने तक मूसलाधार बारिश जारी है।
हालाँकि कपूरथला में कल दोपहर को भी एक घंटा तक तेज बारिश हुई थी। पिछले लगभग एक घंटे से जारी बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीँ कई बार बारिश की रफ़्तार कुछ देर के लिए कम भी हुई है।
इस बारिश से शहर के जामा मस्जिद कॉम्प्लेक्स मार्केट, श्री सत्यनारायण मंदिर बाजार, कोटु चौक, ठंडी सड़क, माल रोड और कचहरी चौक के आसपास के अलावा कई इलाको में पानी भर गया है। और नगर निगम का ड्रेन सिस्टम पूरी तरह से असफल दिखा। हालांकि इस बारिश से तापमान में गिरावट आई, जिससे लोग गर्मी से राहत महसूस कर रह है।
No comments