ब्रेकिंग न्यूज़

AAP सरकार का BJP केम्पो पर एक्शन --- केम्प लगाए बैठे BJP नेताओं से बहस, कैंप करवाया बंद .....

-  जालंधर में दो नेता गिरफ्तार, कपूरथला के गांव भंडाल दोना में कैंप करवाया बंद   

- डीएसपी बोले, प्रशासन की बिना मंजूरी लगाया था कैंप  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब में AAP सरकार और भाजपा नेता आमने-सामने की स्थिति में हो गए हैं। पंजाब में भाजपा नेता केंद्र सरकार की स्कीमों को लेकर जहां जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। वही आप सरकार ने भाजपा नेताओं द्वारा लगाए केम्पो को बंद करवाया जा रहा है। इस क्रम में जहाँ जालंधर में पुलसि ने पूर्व विधायक केडी भंडारी और पूर्व सांसद सुशील रिंकू को हिरासत में लिया है। 

वहीँ कपूरथला के गांव भंडाल दोना में जिला कार्यकारी प्रधान अश्वनी तुली के नेत्रत्व में  BJP द्वारा लगाए गए कैंप को थाना सदर पुलिस की टीम ने बंद करवा दिया है। इस दौरान सीनियर BJP उमेश उमेश शारदा तथा अन्य भाजपा नेताओं और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी बहस भी हुई है। हालांकि डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि उक्त कैंप जिला प्रशासन की बिना मंजूरी के लगाया गया था जिसे बंद करवा दिया है। बता दे कि आप सरकार ने BJP नेताओ पर अवेर्नेंस केम्प के बहाने डाटा चोरी करने के गंभीर आरोप लगाए है। 

दूसरी तरफ AAP सरकार के इस रवैये को लेकर प्रदेश के BJP सीनियर नेताओं ने पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की हैं। इस मौके पार्टी के कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार उनकी ओर से गांवों में लगाए जा रहे कैंप बंद करवा रही है। जो काम सरकार का था, वह कर रहे हैं।  

वहीँ डाटा चोरी के आरोप बारे उन्होंने कहा कि कोई भी डॉटा चोरी नहीं हो रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। डॉटा चोरी तो उस समय हुआ था, जब सत्ता में आने से पहले AAP ने 50 लाख महिलाओं के फार्म भरवाए थे, लेकिन अभी कुछ नहीं मिला। 

No comments