कपूरथला में फायरिंग मामले में नेता के भाई पर FIR दर्ज, ....
- रिवाल्वर और गन रिकवर, पड़ोसियों से विवाद में 2 हवाई फायर करने का आरोप
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के फतेह सिंह नगर में मंगलवार को दोपहर बाद आप नेता के पिता के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में आप नेता के भाई के ही खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। और पुलिस ने दो वेपन भी रिकवर किए हैं। हालाँकि आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसकी पुष्टि DSP सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जोगिंदर सिंह वासी गांव जातिके हालवासी फ़तेह सिंह नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फतेह सिंह नगर में उनके घर के नजदीक वीरकमलजीत सिंह जो कि कार वाश का काम करता है, का घर है। काफी समय पहले उनके घर के सामने उक्त ने एक प्लाट खरीदा था। सवा महीना पहले मेरे घर के सामने गली में बिजली के खंभे का पर वीरकमलजीत सिंह ने कैमरे लगाए थे जो कि मेरे घर और गली के तीन घरों को कवर करते थे। जिस कारण उनके घर की प्राइवेसी लीक होती थी।
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि इसके संबंध में उन्होंने थाना सिटी में दरखास्त भी दी थी। जिसमें दोनों पक्षों का राजीनामा भी हो गया था। जिसमे वीरकमलजीत सिंह दवारा खंभे से केमरे उतार के अपने घर के गेट पर लगाएगा की बात तय हुई थी। तथा कैमरे हमारी गली के घरो का कवर नहीं करेगे।
लेकिन उक्त ने सरकारी खंभे से कैमरे उतार के उसी जगह पर लोहे का एंगल लगाकर दोबारा तीन कैमरे लगा दिए। इसी संदर्भ में मंगलवार को मोहल्ला वासी एकत्र होकर वीरकमलजीत सिंह को समझाने के लिए गए। तो इसने अपने घर के अंदर से दो हवाई फायर कर दिए। जिसमें एक रिवाल्वर तथा एक 12 बोर की राइफल से किया गया।
DSP दीपकरण सिंह ने बताया कि जोगिंदर सिंह की शिकायत पर वीरकमलजीत सिंह के खिलाफ सिटी थाना में मामला दर्ज कर दोनों लाइसेंसी हथियार बरामद कर लिए है।
No comments