कपूरथला में रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में लाखों की चोरी, CCTV में कैद ....
-तीसरी मंजिल से मोंटी का दरवाजा तोड़कर घुसे नकाबपोश चोर, FIR दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के कस्बा बेगोवाल में एक रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में अज्ञात नकाबपोश चोरों द्वारा लाखों रुपए का कपड़ा तथा नकदी चोरी किए जाने की घटना घटी है। हालांकि चोरी की यह घटना शोरूम में लगे CCTV केमरो में कैद हो गई है। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची बेगोवाल पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर चोरो की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI बख्शीश सिंह ने की है।
मिली जानकारी अनुसार पीड़ित दुकानदार रणजीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह हाल वासी अमृतसर ने पुलिस को दी शिकायत मैं बताया कि वह बेगोवाल बाजार में 7-कलर्स गारमेंट्स एंड क्लॉथिंग नाम से कपड़ों का शोरूम चलाता है। 23 मई की रात को वह रोजाना की तरह अपना शोरूम बंद कर अपने घर अमृतसर चला गया था।
लेकिन जब अगले दिन सुबह उसने शोरूम खोला तो देखा कपडे बिखरे हुए थे। और दुकान का कैश बॉक्स (गल्ला) भी खुला था। उसने अपनी दुकान में लगे CCTV केमेरे देखें तो वह भी टूटे हुए थे। उसने अपने मोबाइल कैमरा ऐप में CCTV फुटेज चेक की तो मालूम हुआ की तीसरी मंजिल से मोंटी का दरवाजा तोड़कर नकाबपोश चोर दुकान में घुसे और तीनों मंजिलो के दरवाजे तोड़कर लाखो रूपये के रेडीमेड कपड़े, जिसमें शर्ट, पैंट, पजामे, लेडीज सूट, लूससूट तथा बच्चों के सूट आदि के साथ साथ गल्ले में पड़ी नकदी और कुछ जरुरी दस्तावेज चोरी कर कर ले गए है।
पीड़ित शोरूम मालिक रणजीत सिंह की शिकायत पर थाना बेगोवाल पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ASI बख्शीश सिंह के अनुसार CCTV फुटेज के आधार पर नकाबपोश चोरो की पहचान की जा रही है।
No comments