कपूरथला पुलिस ने जीजा-साली सहित 4 नशा तस्कर किए काबू, 200 ग्राम हेरोइन, एक लाख ड्रगमनी बरामद ...
- दो अलग-अलग थानों में FIR दर्ज, जीजा-साली एक दिन के रिमांड पर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के CIA स्टाफ टीम तथा थाना सुभानपुर पुलिस ने दो अलग-अलग जगह नाकाबंदी कर नशा तस्कर जीजा-साली सहित 4 नशा तस्करों को काबू किया है। जिनके पास से 200 ग्राम हेरोइन, एक स्विफ्ट कार, एक जुपिटर स्कूटी तथा 104000 ड्रगमनी बरामद की है। इसकी पुष्टि CIA इंचार्ज जरनैल सिंह तथा थाना सुभानपुर SHO अमनदीप ने की है। SHOअमनदीप ने यह भी बताया कि नशा तस्कर जीजा-साली को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है।
पहले मामले में थाना सुभानपुर में तैनात एएसआई सुखविंदर कुमार पुलिस पार्टी सहित गांव निजामपुर मोड पर नाकाबंदी किए हुए थे। इसी दौरान एक जुपिटर स्कूटी (PB-41-D-2870) पर एक नौजवान व एक महिला आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें शक के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उनकी पहचान गुरदीप सिंह उर्फ़ मंगा पुत्र सरवन सिंह वासी गांव बूट तथा निंदर कौर पुत्री जिओना सिंह वासी गांव तोती सुलतानपुर लोधी के रूप में हुई है। आरोपिओ की तलाशी दौरान उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन तथा 1 लाख 4000 ड्रगमनी बरामद हुई है। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सुभानपुर में NDPS की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया गया। आरोपिओ से पूछताछ के लिए अदालत से एक दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है।
वहीं दूसरी मामले में सीआईए स्टाफ के SI निर्मल सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त करते हुए गांव झल्ल ठीकरीवाल से थोड़ा आगे पहुंचे तो सामने की तरफ से एक स्विफ्ट कार (PB-06-AN-0771) तेज रफ्तार आती हुई दिखाई दी। जिसमे दो युवक सवार थे। वह पुलिस पार्टी को देख घबरा गए। गाड़ी चालक ने गाड़ी को रोककर एकदम पीछे की तरफ मोड़ लिया और भागने लगे। जिनको SI निर्मल सिंह और पुलिस टीम ने काबू कर लिया। दोनों कार सवारों को काबू कर पूछताछ की गई, तो उनकी पहचान नवाब सिंह पुत्र सुखचैन सिंह और लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र हरजिंदर सिंह वासी अमृतसर के रूप में हुई है।
काबू किये आरोपिओ की तलाशी दौरान उनके पास से 180 ग्राम हेरोइन और एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments