कपूरथला में एक युवक के मोबाइल में आपत्तिजनक विडिओ, FIR दर्ज .....
- साइबर थाना पुलिस ने टिप लाइन के आधार पर मिली लोकेशन से आई फ़ोन-13 भी किया बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में साइबर क्राइम पुलिस ने मोबाइल में आपत्तिजनक विडिओ रखने और सोशल मिडिया पर वायरल करने के आरोप में एक व्यक्ति पर FIR दर्ज कर उसका आईफोन-13 फ़ोन भी बरामद कर लिया है। इसकी पुष्टि साइबर क्राइम थाना के SHO दीपक शर्मा ने करते हुए बताया कि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है।
साइबर क्राइम थाना SHO दीपक शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारिओ से मिली टिप लाइन और गुप्त सूचना के आधार पर गांव भाखडियाना में मोबाइल तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में आपत्तिजनक विडिओ होने की सूचना मिली थी। और अधिकारिओ से मिली टिपलाइन में कुछ शरारती तत्वों दवारा आपत्तिजनक विडिओ सोशल मीडिया पर शेयर की जाती है। जिसके बाद पुलिस टीम ने टेक्निकल लोकेशन पर पहुँच जाँच की गई। तो सब्सक्राइबर का पता हरप्रीत (काल्पनिक नाम) वासी गांव भाखडियाना के घर में पड़े मोबाइल और अन्य डिवाइस की जाँच की गई।
सूचना के आधार पर मिली मैप लोकेशन के घर में हरप्रीत, उसके पिता तथा उसके भाई अमनप्रीत सिंह घर पर हाजिर मिले। जिनके पास से मोबाइल संबंधी पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मोबाइल हरप्रीत के नाम पर रजिस्टर्ड है। परन्तु इसका उपयोग उसका भाई अमनप्रीत करता है। उसी के नंबर से एक इंस्टाग्राम आईडी AMANMANIK 307 बनाई हुई थी। जिसका मोबाइल फोन आईफोन-13 में जो सिम था को कब्जे में ले लिया और जाँच के लिए टेक्निकल लेब में भेजा गया।
SHO दीपक शर्मा ने बताया कि उक्त मोबाइल के निरीक्षण के बाद साइबर इन्वेस्टिगेशन टेक्निकल सपोर्ट यूनिट जालंधर दवारा जाँच रिपोर्ट में आपत्तिजनक विडिओ के कंटेंट्स मिलने की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद आरोपी अमनप्रीत सिंह के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments