ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में लिव इन रिलेशन में रह रहे युवक ने लगाया फंदा, मौत ..

- मृतक के परिवार ने लड़की वालों पर बेटे की हत्या करने के लगाए गंभीर आरोप   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव हमीरा में लिव इन रिलेशन में रह रहे युवक द्वारा संदिघ्ध हालातो में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। वही मृतक युवक के परोजनो ने लड़की तथा कुछ अन्य लोगों पर बेटे की हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना सुभानपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल कपूरथला के शवग्रह में रखवा दिया है। 

इसकी पुष्टि करते हुए थाना सुभानपुर SHO अमनदीप नाहर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फ़िलहाल अभी तक पीड़ित परिवार ने बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह (20 वर्षीय) पुत्र सुखा सिंह वासी गांव तलवंडी नौबहार जिला मोगा के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी अनुसार मृतक हरप्रीत सिंह के बड़े भाई कुलदीप सिंह और माता परमजीत कौर ने बताया कि उनका बेटा कुलवंत कौर नामक लड़की के बहकावे में आ गया और उसने गांव हमीरा में अपनी मर्जी से रहने लगा था। जब उनका बेटा लापता हुआ तो उन्होंने गांव के थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। उसके बाद उन्हें पता चला कि उनका बेटा कपूरथला के गांव हमीरा में रह रहा है। 

कुलदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले हरप्रीत सिंह ने उसे फोन कर बताया था कि उसकी तथाकथित पत्नी का पहला पति आ गया है और उसने कहा है कि मुझे अब उसके साथ रहना है। और उसे मुझे मार देना है। अगर मुझे कुछ हुआ तो तुम यह देख लेना। कुलदीप सिंह ने यह भी बताया कि उसके भाई ने फोन पर महिलाओं के अलावा कुछ और लोगों के नाम भी लिए हैं। ऐसे हालातो के चलते उन्हें शक है कि उनके भाई की हत्या की गई है।  

इस मौके पर थाना सुभानपुर के SHO अमनदीप नाहर ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। और अभी तक परिजनों ने बयान दर्ज नहीं करवाए है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पंखे से चुन्नी बंधी हुई थी। मृतक को परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।  

No comments