ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में नशीले पाउडर सहित आरोपी काबू ...

- आरोपी से पुलिस ने 275 ग्राम नशीला पाउडर बरामद कर FIR की दर्ज  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में थाना सिटी पुलिस ने गश्त के दौरान एक आरोपी को नशीले पदार्थ समेत गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 275 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

एसएचओ ऊषा रानी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान रास्ते में पुलिस टीम ने एक युवक को संदेह के आधार पर रोक लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप कुमार उर्फ चीचा पुत्र बिहारी लाल निवासी मेहली गेट निगाहा मोहल्ला फगवाड़ा बताया। 

जब पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 275 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर दी है। 

No comments