कपूरथला में कूड़े के डंप को लेकर पंचायत और प्रशासन आमने सामने ....
- गांव आलोदीपुर में कूड़े का डंप स्थापित करने को लेकर हुआ विवाद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में गांव आलोदीपुर में निगम प्रशासन दवारा कूड़े के डंप को स्थापित करने को लेकर आज विवाद हो गया। जिसमे पंचायत व गांववासी और प्रशासन आमने सामने हो गए। उक्त गांव में प्रशासन पंचायती जमीन पर शहर से निकलने वाले कूड़े का डंप लगवाने के लिए उसकी प्रक्रिया को शुरू करने आया था। जिस मामले में लोगो के विरोध को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारिओ को बेरंग लौटना पड़ा।
जानकारी अनुसार कपूरथला नगर निगम जो की लंबे समय से कूड़े को डंप करने और प्रोसेसिंग यूनिट लगाने को लेकर जूझ रहा है। निगम ने गांव आलोदीपुर की एक पंचायती जमीन को उस के लिए स्लेक्ट किया जिस पर कारवाई का आदेश देते हुए जिला प्रशासन ने प्रशासनिक अमले को लेकर इस की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आज जैसे ही गांव आलोदीपुर में दबिश दी तो वहां गांव वासी एकत्र हो गए और कूड़े के डंप और प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का जम कर विरोध किया। इस विरोध का समर्थन गांव की पंचायत ने भी किया।
इस दौरान गांव के सरपंच ने बताया कि पंचायत की जिस जमीन को स्लेक्ट किया है। उस पर कब्जा पंचायत का है और यह कृषि योग्य जमीन है। प्रशासन दवारा इस जमीन को कूड़े के डंप के लिए प्रयोग करने से एक तो कई घरों को कृषि से होने वाली आमदन से वंचित होना पड़ेगा। दूसरा इस जमीन के नजदीक आवासीय क्षेत्र है और लोगो के घर बने हुए है ऐसे में कूड़े के डंप से परिवारों की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इसलिए सभी ने मिल कर इस का विरोध किया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन ने इस के लिए न तो कोई लिखती आदेश दिए है। इसलिए चुप चाप की गई इस कारवाई का विरोध किया गया है।
वहीँ दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे मॉल विभाग के कानूनगो अमर जीत सिंह ने बताया कि मौके की स्थिति को देखते हुए फिलहाल प्रक्रिया को रोक दिया गया है और उच्च अधिकारियों के ध्यान में मामला ला दिया गया है।
No comments