कपूरथला में HDFC बैंक से गन पॉइंट पर लाखो की लूट ....
- गाड़ी पर सवार होकर आए थे तीन लुटेरे, बैंक के अंदर गन दिखाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम
- लूट की सूचना मिलते ही फगवाड़ा की पुलिस मौके पर पहुंची
- लूट की पुष्टि एसपी फगवाड़ा रुपिन्दर कौर भट्टी ने की
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब-डिवीजन फगवाड़ा में होशियारपुर हाईवे पर स्थित एचडीएफसी बैंक से शाम को गन पॉइंट पर लाखो रुपए की लूट की घटना घटी है। जिसमें घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के CCTV केमरो की जाँच की जा रही है।
वहीं घटना को देखते हुए उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल सूत्रों की माने तो तीन कार सवार लुटेरे आए थे जो कि गन पॉइंट पर लगभग 40 लाख रुपए लूट कर ले गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरों ने कितना राशि लूटी है पुलिस अभी इस संबंध बैंक कर्मियों से डिटेल लेगी। लूट की वारदात के तुरंत बाद एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी मौके पर पहुंची। एसपी भट्टी ने बताया कि लूट की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गाड़ी पर सवार होकर तीन लुटेरे आए थे जिनके पास गन थी।
एसपी ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गाड़ी पर सवार होकर तीन लुटेरे आए थे जिनके पास गन थी। उन्होंने कहा कि लूट की अमाउंट अभी बैंक वाले क्लियर नहीं कर रहे जैसे ही क्लियर होगा, अगली जानकारी सांझी की जाएगी।
बता दें पुलिस बैंक और आस-पास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि बदमाशों को लोकेट किया जा सके। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस बैंक के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। इलाके में मोबाइल डंप उठा चैक किया जाएगा कि वारदात के समय कौन से मोबाइल नंबर एरिया में एक्टिव थे।
No comments