पंजाबी फिल्म ‘गुरु नानक जहाज’ के अभिनेता, गतका टीचर का मिला शव ....
- 9 मई से था लापता, परिवार का आरोप --- पुलिस को लापता की रिपोर्ट के बाद भी नहीं मिला सहयोग
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
हाल ही में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म ‘गुरु नानक जहाज’ में अभिनय करने वाले तरन तारण वासी गतका टीचर का शव बुधवार सुबह संदिघ्ध हालातो में मिला है। यह गतका टीचर पिछले छह दिन से लापता था। बताया जा रहा है कि वह अकाल एकेडमी धालीवाल बेट व रायपुर पीर बख्शवाला में बतौर गतका टीचर के तौर पर तैनात था। और मृतक 09 मई से लापता था।
वहीँ मृतक के परिजनों ने थाना भुलत्थ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें सहयोग नहीं दिया। मृतक की पहचान सोध सिंह वासी गांव सरहाली कंला जिला तरनतारन के तौर पर हुई है। दूसरी तरफ गतका टीचर का शव मिलने के बाद थाना फत्तूढींगा में मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
SP-D प्रभजोत सिंह विर्क के अनुसार कस्बा फत्तूढींगा-मुंडी मोड़ पर स्तिथ एक पेट्रोल पंप के नजदीक बुधवार को सुबह संदिग्ध हालात में एक शव मिला था। जिसे एसएचओ फत्तूढींगा ने तुरंत कब्जे में लेकटर सिविल अस्पताल कपूरथला के शवगृह में रखवा दिया और समीपवर्ती थानों को पहचान के लिए सूचित किया गया।
जिसके बाद मृतक के भाई व पिता ने उसकी शिनाख्त की और मृतक के भाई जुझार सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। SP ने यह भी बताया कि मृतक ने पंजाबी फिल्म "गुरु नानक जहाज" में काम किया था, क्योंकि वह एक गतका टीचर था। उधर, मृतक के भाई जुझार सिंह ने बताया कि सोध की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना भुलत्थ में दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस की ओर से उन्हें कोई सहयोग नहीं दिया गया। वह अपने स्तर ही भाई की तलाश करते रहे है।
- भुलत्थ के विधायक खैहरा ने आरोपियेां के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
विधानसभा भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने एफबी पोस्ट पर लिखा कि सोध सिंह की बुरी तरह खराब हो चुकी लाश मिलने के बारे में जानकर बहुत हैरानी हुई। वह जिला तरनतारन के पट्टी के गांव सरहाली कलां से संबंधित थे और उनके हलके भुलत्थ में अकाल एकेडमी में बतौर गतका इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम करते थे और हाल ही रिलीज हुई पंजाबी फिल्म नानक नाम जहाज में काम किया था। उन्होंने सीएम भगवंत मान, डीजीपी पंजाब गौरव यादव व एसएसपी कपूरथला से अपील की कि इस घिनौने अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को सख्त सजा दी जाए, नहीं तो ऐसे और निर्दोष लोग अपराधियों का शिकार होते रहेंगे।
No comments