कपूरथला में विदेशी छात्र की हत्या --- 6-7 युवकों ने चाकुओं से गोदा, एक जख्मी ....
- स्टार होम्स पीजी में घुस कर किया हमला, DSP फगवाड़ा ने की पुष्टि, SSP जल्द करेंगे PC में खुलासा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा के गांव महेड़ू में स्टार होम्स PG में घुसकर एक नौजवान पर आज वीरवार सुबह करीब 4 बजे 6 से 7 नौजवानों ने चाकुओं से हमला कर दिया, जिसकी जालंधर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया जल्द ही एसएसपी गौरव तूरा जल्द प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
अहमद मोहम्मद पुत्र नूर अहमद हुसैन निवासी सूडान हालवासी स्टार होम्स पीजी गांव महेड़ू ने बताया कि वीरवार की सुबह लगभग 4 बजे उसका दोस्त मोहम्मद बड़ावाला युसूफ अहमद वासी सूडान और नरमीन उमर अब्दुल्ला पुत्र ओमर अब्दुल्ला वासी सूडान फातिमा अलजेहरा आमिर हमीर वासी सूडान पीजी में मौजूद थे।
तभी मौके पर खड़े 6-7 व्यक्ति उनसे गाली गलौच करने लगे। उनमें से दो के पास चाकू थे, उन्होंने मुझे और मेरे भाई को पकड़ लिया और मारना शुरू कर दिया। हमने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। यह सुनकर सभी भाग गए। हमारे चिल्लाने के बाद प्रभात दुबे नाम के व्यक्ति मदद के लिए उसके पास आया और हमें जालंधर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। मौके पर मोहम्मद बड़ा वाला युसूफ अहमद वासी सूडान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और वह अभी भी गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में उपचार करवा रहा है।
No comments