Transfers ..... पंजाब में 222 तहसीलदारों / नायब तहसीलदारों के तबादले, पढ़े लिस्ट ...??
- बठिंडा में तैनात नायब तहसीलदार राजीव खोसला को बरेटा में किया तैनात
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर सख्त कदम उठाते हुए राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए तहसीलदारों और नायब तहसीलदारो के तबादले किए हैं। सरकार ने 222 अफसरों का तबादला किया है। इनमें 56 तहसीलदार और 166 नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर किया गया है। सभी का तबादला दूर के इलाकों में किया गया है।
कई अधिकारियों का तबादला 200 से 250 किलोमीटर तक किया गया है। वहीं प्रबंधकीय स्तर पर यह फैसला लिया गया है। बठिंडा में तैनात नायब तहसीलदार राजीव खोसला को अब मानसा के बरेटा में तैनात किया गया है। वही गौरव बंसल को सुलतानपुर लोधी में नायब तहसीलदार तैनात किया गया है
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...

.jpeg)

















No comments