ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में भगवान श्री परशुराम जयंती पर भव्य आयोजन ...

- ब्राह्मण सभा ने आयोजन को भव्य रूप देने के लिए, सभी वर्गो को परिवार सहित किया आमंत्रित  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में श्री ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान श्री परशुराम जयंती को लेकर एक भव्य समारोह श्री धर्मसभा परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी वर्गों के लोगों को परिवार सहित आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी देते हुए ब्राह्मण सभा के प्रधान डॉ. रणवीर कौशल ने बताया कि इस आयोजन में होशियारपुर DAV कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंच रहे हैं। 

उन्होंने सभी को आमंत्रित करते हुए कहा कि भगवान श्री परशुराम जी की जयंती पर श्री सनातन धर्म सभा परिसर में कल 29 अप्रैल को होने वाले भव्य आयोजन में सभी शहर वासी परिवार सहित पहुंचकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें।  

श्री ब्राह्मण सभा कपूरथला के प्रधान रणवीर कौशल ने बताया कि कल मंगलवार 29 अप्रैल को श्री सनातन धर्म सभा परिसर में सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक श्री सुंदरकांड का पाठ किया जायगा। तथा इसके उपरांत 12:30 बजे तक संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। वही आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए आरती के उपरांत भण्डारे का प्रबंध भी सभा की तरफ से किया गया है।  

No comments