कपूरथला में ब्यास दरिया में डूबे युवकों में से एक और का मिला शव ...
- दो युवको के शव पहले दिन ही मिल गए थे, NDRF टीम ने तीन दिन चलाया था रेस्क्यू
- दोनों भाइयों में से छोटे भाई का शव पहले दिन मिला था और बड़े भाई विशाल दीप का शव आज मिला
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव पीरेवाल वासी चार नवयुवकों के बैसाखी पर्व पर ब्यास दरिया में नहाते समय डूबने के मामले में आज पांचवे दिन एक और युवक का शव और मिला है। जबकि बैसाखी के दिन घटना के कुछ देर बाद ही दो युवकों को रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल भेजा था लेकिन वह पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई थी। वहीँ NDRF की टीम ने भी तीन दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। फत्तूढींगा SHO सोनमदीप कौर ने आज पांचवे दिन एक युवक के शव मिलने की पुष्टि की है।
बता दे कि बैसाखी के दिन नहाने गए चार युवको के डूबने वालो में जसपाल सिंह पुत्र कलमजीत सिंह, अर्शदीप सिंह पुत्र मनप्रीत सिंह, विशाल पुत्र मनप्रीत सिंह तथा गुरप्रीत सिंह पुत्र महिंदरपाल सभी निवासी गांव पीरेवाल थे। जबकि गोताखोरों ने पहले दिन दो युवकों (अर्शदीप सिंह पुत्र मनप्रीत सिंह तथा जसपाल सिंह पुत्र करमजीत सिंह ) को रेस्क्यू किया था।
मौके पर थाना वैरोवाल के अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह और अर्शदीप के शव घटना के कुछ घंटे बाद ही मिल गए थे। लेकिन विशाल दीप का शव गांववासियों को आज पांचवें दिन मिला है और चौथे युवक गुरप्रीत सिंह की सरगर्मी से तलाश जारी है।
यहां यह भी बताने योग्य है कि पहले दिन मिले दो युवकों के शवों का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। गांव वालों ने सभी चारो युवकों का एक साथ अंतिम संस्कार करने का फैसला किया था।
इसकी पुष्टि करते हुए गांव पीरेवाल के सरपंच हरजिंदर सिंह ने बताया कि अभी गुरप्रीत सिंह का शव नहीं मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी अधिकारी पीड़ित परिवारों को सहानुभूति प्रकट करने नहीं आया है। और ना ही कोई पीड़ित परिवारो को आर्थिक मदद दी गई है।
No comments