ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 3 गाड़ियों की टक्कर --- एक दंपति और बच्ची की मौत ...

- कार, ई-रिक्शा-ट्रैक्टर-ट्रॉली में हुई जोरदार टक्कर   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में  होशियारपुर रोड पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुई सड़क दुर्घटना में एक दम्पति सहित एक छोटी बच्ची की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पप्पू यादव, उनकी पत्नी सुनीता और एक छोटे बच्चे के रूप में हुई है।

सिविल अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि उनकी ड्यूटी के दौरान देर रात चार लोगों को घायल अवस्था में लाया गया, जिनमें से तीन की मौत हो गई थी और एक को गंभीर चोटें आई थीं। उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।  

11इस घटना की जानकारी देते हुए रावलपिंडी थाने के एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली कि होशियारपुर रोड पर रोमी ढाबा के पास कार, ई-रिक्शा और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई है, जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। घायलों के बारे में जानकारी लेने के लिए वह पुलिस पार्टी सहित सिविल अस्पताल फगवाड़ा पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि ई-रिक्शा में सवार पति-पत्नी व छोटे बच्चे की मौत हो चुकी है तथा बाकी घायलों को डाक्टरों की ओर से गंभीर मानते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू करते हुए आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। 

No comments