कपूरथला पुलिस ने दो कार सवार नशा तस्करो को किया काबू , FIR दर्ज ...
- पुलिस ने तलाशी दौरान 50 ग्राम हेरोइन की बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला पुलिस ने हाइटेक नाके पर कार सवार दो नशा तस्करो को हेरोइन सहित काबू किया है। जिनके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। इसकी पुष्टि थाना एसएचओ मनजीत सिंह ने भी की है।
SHO मनजीत सिंह ने बताया कि एएसआई दर्शन लाल पुलिस टीम के साथ हाइटेक नाके पर मौजूद थे और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी अमृतसर की तरफ से एक गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। कार में दो लोग सवार थे। पुलिस ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला और पूछताछ की।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रामपाल सिंह निवासी बी-26 माता गुजरी इन्कलेव खरड़ा एसएएस नगर मोहाली व मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू निवासी मरड़ी कला अमृतसर बताया। जिनके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
No comments