ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथल के बाज़ारो में ट्रैफिक व नगर निगम का एक्शन --- अवैध कब्जे मुक्त करवाए ....

- दुकानदारों को चेतावनी --- दोबारा किया कब्जे तो होगी सख्त कार्रवाही  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथल के बाज़ारो में ट्रैफिक व नगर निगम की टीम ने संयुक्त तौर पर बुधवार शाम को चेकिंग अभियान चलाते हुए दुकानों के बाहर सड़कों पर दुकानदारों द्वारा रखा गया सामान जब्त किया और चेतावनी दी कि यदि उन्होंने दोबारा सामान बाहर सड़कों पर रखा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी। इस मुहीम में चालान काटने के साथ-साथ सामान जब्त कर लिया जाएगा।  

इस मौके ट्रैफिक (डीएसपी) जसवीर सिंह, नगर निगम सचिव सुशांत भाटिया, तहबाजारी टीम के इंस्पेक्टर भजन सिंह मौजूद थे। इससे पहले डीएसपी जसवीर सिंह ने दुकानदारों व रेहड़ी चालकों को निर्धारित जगह पर अपना सामान रखने के निर्देश दिए है। और कहा कि यह ध्यान रखे कि उनके सामान की वजह से ट्रैफिक जाम न हो। 

वहीँ नगर निगम सचिव सुशांत भाटिया ने बताया कि नगर निगम कमिशनर VPS बाजवा के दिशानिर्देश पर टीम के साथ पुरानी सब्जी मंडी, लक्कड़ बाजार, फव्वारा चौंक व स्टेट गुरुद्वारा साहिब तक दौरा किया। इस दौरान दुकान दारों द्वारा निगम की हद में बाहर सड़कों पर रखा अंदर करवाया गया। इस दौरान कई दुकानों के बाहर से सामान भी जब्त किया गया। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि अगर दोबारा सामान बाहर रखा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।  

इस अवसर पर ट्रैफिक एएसआई दविंदर सिंह चाहल, एएसआई बलविंदर सिंह, एएसआई दिलबाग सिंह टांडी, एएसआई प्रीतम सिंह, दीपक कुमार, मोन्टी, रम्मी के अलावा अन्य मौजूद थे।  

No comments