Breaking ..... कपूरथला में झुग्गियों को लगी भयानक आग ...
- फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड पर रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) के नजदीक स्थित झुग्गियों में देर रात अचानक भयानक आग लग गई। आग की लपटों के साथ ही झुग्गियों में रहने वारे लोगों के चिल्लाने की आवाजें भी आने लगी। हालाँकि आग लगने की वजह मालूम नहीं हुई है। लेकिन भुलाना चौकी पुलिस ने मुश्तैदी दिखते हुए आग को कंट्रोल कर लिया है। लेकिन फिर भी लगभग 65 झुग्गियां जल कर राख हो गई है। इसकी पुष्टि भुलाना चौकी इंचार्ज ASI दविंदर पाल ने की है। और बताया कि इसमें अभी तक 8 फायर बिर्गेड की गाड़िया उपयोग हो चुकी है।
जानकारी अनुसार रात लगभग साढ़े 9 बजे RCF के नजदीक झुगिओ में अचनाक आग लग गई। जिसको बुझाने के लिए रक्फ, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी और करतार पुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। लेकिन आग बेहद भयंकर है। जिस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीमें लगी हुई हैं। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। बता दे कि पहले भी इन झुग्गियों में ऐसे ही आग लग चुकी है।
भुलाना चौकी इंचार्ज ASI दविंदर पाल ने बताया कि उनकी टीम और फायर बिर्गेड की टीम दवारा पूरी मुश्तैदी से आग पर काबू पाने का प्रयास कोइया जा रहा है। और आग को आगे बढ़ने से भी रूक लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 300 झुग्गियों को बचा लिया गया है।
No comments