ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में दलित समाज के लोगो ने की सड़क जाम --- पूर्व आप हल्का इंचार्ज मंजू राणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग ....

- डीएसपी को दिया मांगपत्र, कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी मार्ग पर 3 घंटे रहा जाम, सेकड़ो लोग परेशान   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में आज दलित समाज के लोगो दवारा सुल्तानपुर लोधी मार्ग जाम कर DSP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारिओ की मांग है कि AAP की पूर्व हलका इंचार्ज मंजू राणा के खिलाफ कार्यवाही की जाये। दलित नेताओ ने कहा कि मंजू राणा द्वारा मंसूरवाल दोना में जमीन विवाद के चलते वाल्मीक समाज के नेता चरणजीत हंस के खिलाफ जातिसूचक व अन्य अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। 

इसको लेकर वाल्मीक समुदाय के नेताओं ने विरोध सड़क जाम कर रोष जताया है। और उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की मांग की गई है। नेताओ ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस को शिकायत भी दी गई है। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालाँकि समाचार लिखे जाने तक DSP दीपकरण सिंह से प्रदर्शन कर रहे लोगो को कार्यवाही करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया। 

दलित समाज के नेताओं समर्थको दवारा सुबह 11 बजे से सुल्तानपुर लोधी रोड स्थित डीएसपी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया। और सड़क जाम कर यातायात की आवाजाही बंद कर दी गई। मंजू राणा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। दोपहर तक कोई सुनवाई न होने से गुस्साए वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी मार्ग पर जाम लगा दिया। 

जिस पर DSP दीपकरन सिंह मौके पर पहुंच उच्च अधिकारियों से बात कर प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। जिस पर वाल्मीकि समाज के नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही मंजू राणा के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया तो 31 मार्च को दलित समाज के लोगों दवारा कपूरथला शहर बंद किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।  

वहीं दूसरी तरफ आप पूर्व हलका इंचार्ज मंजू राणा ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने किसी को भी कोई आपत्तिजनक शब्द नहीं कहे हैं। जिस जमीन का मामला कहा जा रहा है वह उसे बतौर एडवोकेट कोर्ट में प्रोसीड कर रही है। 

No comments