कपूरथला में बेकाबू कार ने बाइक को मारी टक्कर, कार चालक सहित दो घायल ...
- तेज रफ़्तार कार ने लोहे का पिलर तोडा, फिर बाइक को टक्कर मार दीवार से टकराई
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के अमृतसर रोड पर देर शाम पुराने अस्पताल के नजदीक एक बेकाबू XUV कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारने के बाद वह दीवार से जा टकराई। इस हादसे में बाइक पर बैठे व्यक्ति और कार चालक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों वहां कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। वहीँ दूसरी तरफ स्थानीय लोगों व 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुँचाया।
उपचाराधीन लक्ष्मी नगर वासी अर्जुन माथो के पुत्र रामपाल के दोस्तों ने बताया कि रामपाल किसी काम से जा रहा था कि अचानक पुराने अस्पताल के पास एक XUV कार ( PB-09-AL-1905 ), जिसे खीरांवाली वासी सरबजीत सिंह चला रहा था, ने नियंत्रण खो दिया और एक पैदल व्यक्ति को टक्कर मार दी। इसके बाद बेकाबू कार ने एक लोहे का पिलर तोड़ते हुए बाइक को टक्कर मारी और फिर दीवार से जा टकराई।
जइस घटना में रामपाल व कार चालक सरबजीत सिंह घायल हो गए तथा बाइक व कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलने पर PCR के एएसआई सूरज प्रकाश ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। आगे की कार्रवाई के लिए सिटी थाना को सूचित कर दिया गया है। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है।
No comments