कपूरथला में ट्रक की चपेट में आई मंदबुद्धि महिला, मौत ...
- डिवाइडर क्रॉस करते समय ट्रक ने मारी टक्कर, पहचान के लिए पुलिस कर रही पूछताछ - SHO
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के ढिलवां हाईटेक नाके के नजदीक आज सुबह एक मंदबुद्धि महिला ट्रक से टक्करा गई। जिससे उसके सिर के ऊपर से ट्रक का टायर गुजरने से मौके पर उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ढिलवां थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि करते हुए SHO ढिलवां मंजीत सिंह ने बताया कि ट्रक तथा उसके ड्राइवर को भी कब्जे में लेकर जाँच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार सुबह ढिलवां हाईटेक नाके के नजदीक अमृतसर - जालंधर हाईवे पर एक मंदबुद्धि महिला डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी तरफ जा रही थी। तभी अमृतसर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसे टककर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।
SHO मंजीत सिंह ने बताया कि घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। और ट्रक कब्जे में लेकर ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त मन्दबिद्धि महिला कई दिनों से सड़क के आसपास घूमती रहती थी। फ़िलहाल उसकी पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है।
No comments