शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया नमन ...
- शहीदों की सोच पर कार्य कर समाज की कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लिया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर आज जिले की विभिन्न संस्थाओं और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया और उनके बलिदान को याद करते हुए उनकी सोच पर कार्य कर समाज की कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प भी लिया। वही ब्लड डोनर एनजीओ ने स्टेट गुरुदवारा साहिब में खून दान कैंप लगाकर समाज में अपना सहयोग दिया।
कपूरथला के शहीद भगत सिंह चौक पर सुबह शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के सदस्यों ने प्रतिमा का जलाभिषेक किया और केसरी पगड़ी बांध फूल मालाएं अर्पित की। वही क्लब के सदस्यों ने शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के विचारों को मौजूदा आधुनिक समाज के माहौल में भी सार्थक प्रचार करने का बताया।
इस आयोजन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने शहीदों की सोच पर पहरा देते हुए समाज की कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प भी लिया।
क्लब के सदस्यों दवारा जहाँ पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाने व नशे को जड़ से खत्म करने में सहयोग देने का संकल्प किया। क्लब के प्रधान विशाल राजपूत ने कहा कि युवाओ को सिर्फ शहीदों को पुष्प मालाएं अर्पित करने तक ही नहीं बल्कि उनकी उनकी सोच से आगे बढ़कर समाज की कुरीतिओ को ख़त्म करने का संकल्प लेना और उस कुरीति को समाज से खत्म करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस मौके पर शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के प्रधान विशाल राजपूत, पूर्व प्रधान रिंकू कालिया. क्लब के चेयरमैन गुरमुख सिंह, अरुण खोसला, पार्षद करण महाजन, दीपक हंस, जगमोहन भाटिया, अमनदीप गोल्डी. सनी चीमा. हैप्पी. नवीन कौडा. दीपक लकी. सतविंदर भाटिया. रवि. दीपू. वरिंदर, बब्बू पंडित और संदीप कश्यप, तजिंदर वालिया आदि मौजूद थे।
No comments