ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के खेतो में लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड की टीम चला रही रेस्क्यू ..

- 2 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन आग लगने के कारण नहीं पता चला  '

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव अरियाँवाल के खेतों में पड़ी पराली को देर शाम अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि देखते ही देखते काफी आसपास पड़ी पराली को भी आग पकड़ ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची 2 फायर ब्रिगेड की गाड़िओ सहित 3 फायर अधिकारिओ ने अपनी टीम दवारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी है। 

फायर ब्रिगेड विभाग से मिली सूचना के अनुसार देर शाम लगभग 7 बजे गांव आरियांवाल के खेतों में पड़ी पराली के ढेर को अचनाक आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद फायर मेन मनीष कुमार, लवप्रीत और गुरप्रीत सिंह और ड्राइवर कुलदीप सिंह अन्य टीम और 2 दमकल गाड़िओ सहित मोके पर पहुंचे। और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 

दमकल विभाग से मिली जानकारी अनुसार फ़िलहाल अभी 9.45 तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। और आग लगने का कारण मालूम नहीं हुआ है।  

No comments