-
कपूरथला
थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी का सामान बेचने की फिराक में खड़े दो सगे भाइयों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 3 जोड़े चांदी के कड़े, एक चांदी की चेन, चांदी के दो झुमके, सोने का एक जोड़ा टॉपस, चांदी का ब्रेसलेट, इलेक्ट्रॉनिक ड्रिल व एक ड्रॉयर बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एएसआई गुरदयाल सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ डल्ला चौंकी पर मौजूद थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि प्रदीप व दीपक निवासी मोहल्ला गड़ा डल्ला सुल्तानपुर लोधी जोकि आपस में सगे भाई है। इस समय दोनों चोरी का सामान एक लिफाफे में डाल कर बेचने की फिराक में अड्डा फत्तूवाल खड़े है। यदि अभी उक्त जगह पर रेड की जाए तो उन्हें रंगे हाथ चोरी के सामान समेत काबू किया जा सकता है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर तुरंत उक्त जगह पर छापेमारी कर दोनों को काबू कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस टीम को 3 जोड़े चांदी के कड़े, एक चांदी की चेन, चांदी के दो झुमके, सोने का एक जोड़ा टॉपस, चांदी का ब्रेसलेट, इलेक्ट्रॉनिक ड्रिल व एक ड्रॉयर बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
No comments