कपूरथला के युवक से कनाडा भेजने के नाम पर 23.21 लाख की ठगी, 3 ट्रेवल एजेंटों पर FIR दर्ज ....
- रूपये लेने के बाद न विदेश भेजा और न ही रुपए किये वापिस
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 23.21 लाख रुपए की ठगी करने की खबर है। जिसके बाद पीड़ित के आरोप पर थाना सदर पुलिस ने 3 ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर जाँच शुरू की है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जानकारी अनुसार पीड़ित गुरविंदर सिंह भट्टी वासी गांव सुखानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कनाडा जाना चाहता था। इस दौरान उसका संपर्क दविंदर सिंह व बलकार सिंह दोनों वासी गांव चक्क साबू फिलौर जालंधर और मेहताब सिंह वासी गांव बुट्टर फिरोजपुर के साथ हुआ। जिन्होंने कहा कि वह कई लोगों को विदेश भेज चुके है और उसे भी कनाडा भेज देंगे। वह उनकी बातों में आ गया और बातचीत तय हो गई।
इस दौरान उक्त ट्रेवल एजेंटों ने उससे कनाडा भेजने के नाम पर 23.21 लाख रुपए की ठगी की है। उसे न तो विदेश भेजा और न ही रुपए वापिस किए। पुलिस ने गिरविन्दर सिंह की शिकायत के आधार पर तीनों ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
No comments