कपूरथला में घने कोहरे के चलते सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराई ITC बस, 8 कर्मी जख्मी ...
- देर रात हुआ हादसा, सभी घायल सिविल अस्पताल में भर्ती
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में सुभानपुर रोड पर गांव भीला के पास देर रात घने कोहरे के चलते आईटीसी कंपनी की बस सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकराई। इस हादसे में आईटीसी में कार्यरत एक युवक व सात युवतियां जख्मी हो गईं, जिन्हें देर रात सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात आईटीसी कंपनी की बस करीब एक दर्जन कर्मचारियों को लेकर आईटीसी भीला फैक्टरी जा रही थी, तभी रास्ते में एक कंटेनर सड़क किनारे खड़ा था, जिसमें कंडक्टर सहित बस की साइड लग गई। इस हादसे जहां बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बस में सवार कर्मी करण, नानकी, मनदीप, मनदीप कौर, नेहा, सीमा, अमरजीत कौर और प्रिया जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया।
सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर मोहम्मद मोइन ने जख्मियों का उपचार किया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
No comments