कपूरथला पुलिस ने एक नशा तस्कर किया काबू , FIR दर्ज ...
- आरोपी से 22 ग्राम हेरोइन व 12630 रुपए की ड्रग मनी हुई बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के CIA स्टाफ टीम ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को काबू किया है। जिसके कब्जे से 22 ग्राम हेरोइन व 12 हजार 630 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए CIA इंन्चार्ज जरनैल सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश करने के बाद जुडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है।
सीआईए स्टाफ इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि SI निर्मल सिंह पुलिस टीम के साथ आपराधिक तत्वों की तलाश में गांव चूहड़वाल से होते हुए मुश्कवेद, विला कोठी की तरफ गश्त करते हुए जा रहे थे। तभी रास्ते में एक युवक पुलिस टीम को देख कर घबरा गया और खेतों की तरफ मुड़ गया।
पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर उसका पीछा कर उसे काबू किया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम अजय कुमार वासी गांव पत्ती कमालपुर मोठांवाल बताया। जब पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 22 ग्राम हेरोइन व 12 हजार 630 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है।
आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करने के बाद अदालत ने जुडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।

















No comments