ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक मेडिकल स्टोर पर चोरी, चोर CCTV में कैद ....

- दुकान के शटर के ताले तोड़ 2 चोर घुसे, गल्ले से 35 हजार की नगदी चुराई   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के जल्लोखाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर देर रात दो चोरो ने ताले तोड़ हज़ारो की नकदी कराने की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में दो नकाबपोश चोरो ने पहले ताले तोड़े फिर अंदर अलुमिनियम गेट तोड़ने के बाद गल्ले से 35 हज़ार की नगदी चुराकर फरार हो गए। हालाँकि यह घटना दुकान में लगे CCTV में भी कैद हुई है। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि SHO सिटी बिक्रम सिंह ने की है। 

मिली जानकारी अनुसार जल्लोखाना क्षेत्र में इंडियन मेडिकल एजेंसी के मालिक मुनीश सूरी ने बताया कि कल रात वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह उसके पड़ोसी दुकानदार का फोन आया कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। जब उसने जाकर देखा तो दुकान के ताले टूटने के साथ-साथ दुकान में लगा अल्युमिनियम गेट भी टूटा हुआ था। दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था और गल्ले में पड़ी 35 हज़ार की नकदी भी गायब थी। 

उसने बताया कि दुकान में लगे CCTV चेक करने पर मालूम हुआ कि रात 2 बजकर 19 मिनट पर दो चोर मुँह पर कपड़ा बंधे हुए अंदर दाखिल हुए और रुपए चुराते हुए दिख रहे है। सिटी थाना पुलसि के जाँच अधिकारी अमरीक सिंह ने मोके पर पहुँच सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। 

No comments