कपूरथला पुलिस की जनता से संपर्क मीटिंग --- नशे, चोरी और स्नेचिंग के मुद्दे पर जनता देगी सहयोग ...
- नशे की बिक्री बारे सूचना देने वालो की पहचान को गुप्त रखने का एसएसपी ने दिया आश्वासन
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में बढ़ रहे अपराध पर लगाम और जनता को सुरक्षा का आभास दिलाने के साथ साथ पुलिस और जनता में नजदीकी लाने के मंतव्य से कपूरथला पुलिस दवारा एक सम्पर्क मीटिंग आयोजित की गई। जिसमे एसएसपी गौरव तूरा के समक्ष जनता ने नशे की खुलेआम बिक्री, चोरियां और स्नेचिंग का मुद्द्दे पर अलग अलग जानकारी दी। और जनता ने पुलिस को सहयोग देते हुए गुप्त रूप से सूचना देने की बात भी कही है।
इस सम्पर्क मीटिंग में कपूरथला सबडिवीजन के अधीन आते थाना सिटी, थाना कोतवाली व थाना सदर क्षेत्रों के नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। जहां पर तीनों थानों के एसएचओ, सबडिवीजन डीएसपी व एसपी हेडक्वार्टर भी मौजूद थे। मीटिंग में ट्रैफिक, क्राइम व नशे का मुद्दा गूंजा। जिसे लेकर एसएसपी ने इन मुद्दों पर नकेल कसने के लिए आए हुए गणमान्य लोगों को आश्वासन दिया और पुलिस विभाग को जनता से सहयोग देने की अपील की।
बता दें कि शहर में आए दिन लूटपाट, चोरी, ट्रैफिक व नशे की हो रही बिक्री को लेकर लोग काफी परेशान है। और इस माहौल में असुरक्षित महसूस कर रहे है। वहीँ पुलिस व पब्लिक में आपसी तालमेल न होने के कारण क्राइम का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते एसएसपी द्वारा आमजन से संपर्क मीटिंग आयोजित कर लोगो के विचार व सुझावों को भी सुना।
मीटिंग में पहुंचे गांवों और शहरी क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने एसएसपी को बताया कि उनकें क्षेत्रों में मेडिकल नशे की बिक्री हो रही है। इस कारोबार में महिलाएं भी शामिल है। जोकि सुबह से लेकर शाम तक अपने निजी वाहन पर सवार होकर नशा बेचती है। सतनाम सिंह खैड़ा ने एसएसपी से गुहार लगाई कि बड़े स्तर पर नशा बेचने वालों पर पुलिस कार्रवाई करे तो नशा पीने वाले खुद ब खुद नशा करना बंद कर देेंगे। नशें से युवा पीढ़ी को खतरा है।
क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को खत्म करने में उपस्थित लोगो ने पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की बात भी कही। वहीँ एसएसपी गौरव तूरा ने सहयोग देने वालो की पहचान को गुप्त रखने का आश्वासन दिया।


















No comments