ब्रेकिंग न्यूज़

सीचेवाल वाटर स्पोर्ट्स सेंटर के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन ...

- 2 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदक जीत पंजाब का नाम किया रोशन  

- संत सीचेवाल ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित, वापस लौटे खिलाड़ियों ने बुड्ढा दरिया पर पहुंचकर की कार सेवा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

13वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप के विजेताओं को राज्यसभा सदस्य एवं पर्यावरणविद् संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने सुल्तानपुर लोधी स्थित निर्मल कुटिया में सम्मानित किया। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी में 3 जनवरी से 6 जनवरी 2025 तक किया गया था। जिसमें देश भर की टीमों के लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पंजाब टीम के 93 खिलाड़ियों में से संत सीचेवाल वाटर स्पोर्ट्स सेंटर सुल्तानपुर लोधी के 24 बच्चों का चयन 13वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट के लिए पंजाब टीम के रूप में हुआ। 

इनमें 8 लड़के और 16 लड़कियां थीं। इन सभी प्रतियोगिताओं में से खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर पंजाब और इस केंद्र का नाम रोशन किया। निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी पहुंचने पर इन खिलाड़ियों को संत सीचेवाल ने सिरोपा देकर सम्मानित किया। इसके बाद खिलाड़ियों ने बुड्डे दरिया  के पुनरोद्धार के दूसरे चरण के तहत संत सीचेवाल द्वारा शुरू की गई कार सेवा में उदारतापूर्वक योगदान दिया।  

खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद संत सीचेवाल ने उन्हें बधाई दी और कहा कि यह उनकी अथक मेहनत का नतीजा है कि वे इतनी कम उम्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं में बहुत कम अवसर मिलते हैं, जिससे वे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ सकें। संत सीचेवाल ने कहा कि वे इन खिलाडिय़ों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। उनका प्रयास हमेशा से यह रहा है कि बच्चों को अधिक से अधिक खेलों में शामिल किया जाए तथा उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होने का मंच प्रदान किया जाए, ताकि बच्चे भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में पवित्र बेईं के तट पर संत सीचेवाल वाटर स्पोर्ट्स सेंटर  की शुरुआत एक नई सोच और बच्चों को पानी के खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई थी। इस केंद्र के बच्चे तब से यहीं अभ्यास कर रहे हैं और कई पदक और खिताब जीत चुके हैं। कई बच्चों को रोजगार मिल चुका है और अब नई पीढ़ी भी देश-विदेश में इस केंद्र का नाम रोशन कर रही है। कोच अमनदीप खैरा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें कड़ी मेहनत जारी रखने तथा अपने भविष्य के लक्ष्य अभी से निर्धारित करने को कहा। उन्होंने कहा कि संत सीचेवाल जल खेल केंद्र पिछले 10 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है। जहां हर खिलाड़ी को मुफ्त में शिक्षा मिल रही है। 

निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी पहुंचे इन खिलाड़ियों में सुखराज सिंह ने अपना मेडल चूमा और कहा कि संत सीचेवाल वाटर स्पोर्ट्स सेंटर उनके लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां गरीब से गरीब तबके का हर बच्चा मुफ्त में अभ्यास करके इस महंगे खेल में भाग लेने के काबिल बन रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण वह इस महंगे खेल का खर्च वहन नहीं कर सकते थे। उन्होंने संत सीचेवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि यहां उनके सभी सपने पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा उनके रहने व शिक्षा आदि का खर्च भी संत सीचेवाल जी द्वारा वहन किया जा रहा है।  

इन विजयी खिलाड़ियों ने जानकारी देते हुए बताया कि वे इन प्रतियोगिताओं के लिए काफी समय से इस जल खेल का अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में घर जैसा माहौल प्रदान किया जा रहा है तथा उनकी हर जरूरत संत बलबीर सिंह सीचेवाल जी स्वयं पूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह गरीब परिवार के हर बच्चे का सपना पूरा कर रहा है, जो अब तक इस खेल के महंगे होने के कारण इसमें भाग नहीं ले पाता था।  


No comments