ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 काबू ....

 - पिस्तौल, टाय गन, तेजधार हथियार व लूट का सामान बरामद  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा की पुलिस ने हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को पिस्तौल व दातर सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल भी बरामद किया है। इसकी पुष्टि एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी ने भी की है।  

SP रुपिंदर कौर ने बताया के 22 दिसंबर को राजा गार्डन कॉलोनी में एक महिला हरजीत कौर पत्नी हरेंद्र सिंह अपनी पड़ोसन के साथ घर के बाहर जब धूप सेक रही थी तो मोटरसाइकिल पर सवार लड़के उन्हें दातर दिखा कर सोने की चेन झपटकर फरार हो गए थे।  

एसपी भट्टी ने बताया कि लूट की इस वारदात को हल करने के लिए DSP भारत भूषण के नेतृत्व में थाना सतनामपुरा SHO हरदीप सिंह, CIA इंचार्ज बिसमिन सिंह सहित पुलिस टीमें गठित की गई थीं। जिन्होंने लूट की इस वारदात को हल कर लिया तथा आरोपियों को शहीद भगत सिंह नगर नवांशहर के बलाचोर से गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपियों की पहचान मधुर मग्गू उर्फ नन्नू , गुरप्रीत सिंह उर्फ गौरव दोनों निवासी अलाचौर जिला शहीद भगत सिंह नगर व अफताब उर्फ सौरभ निवासी मोहल्ला लाल पैलेस फगवाड़ा के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम से खरीदी एक एक स्प्लेंडर बाइक, एक दातर, एक पिस्तौल 32 बोर, दो खिलौना पिस्तौल, एक खंडा, एक फगवाड़ा से लूटी हुई सोने की चेन तथा सोने की बालियां बरामद की हैं।  

एसपी भट्टी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने जिला होशियारपुर व जिला शहीद भगत सिंह नगर पर पहले भी वारदात की हैं और उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में लूटपाट व NDPS के केस दर्ज हैं।  

एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी नवांशहर, थाना आरपीएफ फगवाड़ा, डिवीजन नंबर 7 जालंधर, थाना रामा मंडी जालंधर, थाना कैंट जालंधर व थाना डिवीजन नंबर 5 जालंधर में विभिन्न केस दर्ज  हैं तथा फगवाड़ा में वारदात करने से कुछ दिन पूर्व ही वे जमानत पर जेल से बाहर आए थे। 

No comments