ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 9वीं के छात्र को जंगल में लेजा कर किया कुकर्म, 3 पर POCSO एक्ट FIR दर्ज ...

- फ़िलहाल आरोपी फरार, गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी -- IO  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला में कांजली रोड पर मछली फार्म के नजदीक जंगल में एक 9वीं कक्षा के छात्र के साथ तीन युवकों द्वारा गैर कुदरती कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र की शिकायत के बाद 3 आरोपी युवकों के खिलाफ थाना सिटी में POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी राकेश कुमार ने करते हुए बताया कि आरोपिओ की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गोइंदवाल साहिब सड़क पर पड़ते एक गांव वासी 14 वर्षीय 9वीं कक्षा के छात्र कमल ( काल्पनिक नाम ) ने बताया कि 6 जनवरी की शाम लगभग 5 बजे वह अमृतसर रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक पतंग खरीदने के लिए गया था। जहां उसी के गांव वासी युवक वीरू, आकाश तथा अछि मिल गए। उन्होंने कहा कि गांव चूहड़वाल चुंगी के नजदीक एक दुकान पर पतंग और अन्य सामान होलसेल रेट पर मिलता है। वह उसको वहां से सस्ती पतंग तथा डोर दिलवा सकते है। 

तीनों युवक उसको बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गए और कांजली रोड पर मछली फॉर्म के नजदीक जंगल में ले गए और वहां लेजाकर उसके कपड़े उतार दिए। इस दौरान भागने की कोशिश की। लेकिन तीनो ने उसे घेर कर काबू कर लिया। इसके बाद तीनो ने उसके साथ बारी - बारी गैर कुदरती काम (कुकर्म) किया। वह चिल्लाता रहा लेकिन उनको कोई तरस नहीं आया। 

शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि दुष्कर्म के बाद तीनों आरोपियों ने उसको धमकी दी कि अगर इस बारे किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देंगे। इस दौरान उसकी पीठ में भी तेज दर्द होने लगा। उसने अपने कपड़े पहन अपने घर पहुंच अपने पिता को सारी घटना बताई। इसके बाद उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।  

वहीं दूसरी तरफ सिटी थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपिओ के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार है। 

No comments