ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में कार सवार से चाकू की नोक पर 4 लाख की लूट, पुलिस जाँच में जुटी ....

- पीड़ित बोला -- शीशा तोड़ डेशबोर्ड से निकाले 4 लाख, पुलिस को पीड़ित के बयान पर संदेह  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के ढिलवां क्षेत्र में एक लिंक रोड अनाज मंडी के पास एक कार सवार व्यक्ति से 3 बाइक सवारों ने चाकू की नोके पर 4 लाख रुपए लूटने की घटना घटी है। घटना बारे पीड़ित की सूचना के बाद ढिलवां पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV केमरो की जाँच शुरू कर दी है। हालाँकि पीड़ित के बार बार बयान के चलते पुलिस घटना को शक के नजरिये से जाँच कर रही है। वहीँ पीड़ित बयान बारे शक की पुष्टि करते हुए डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।    

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित गुरमीत सिंह पुत्र मनिंदर सिंह वासी रईयां ने बताया कि वह शनिवार की सुबह अपनी स्विफ्ट कार (PB-29-KF-0783) में जालंधर जाते हुए अपनी बहु को ढिलवां में एग्जाम के चलते छोड़ कर गया था। दोपहर बाद वह जालंधर वासी एक रिश्तेदार से 4 लाख रुपए लेकर आय था। और जब वह ढिलवां के पास पहुंचा तो उसने अपनी बहु को फ़ोन किया लेकिन उसने फ़ोन नहीं उठाया। तब उसने अपनी कार स्कूल की तरफ मोड़ ली। जब वह ढिलवां की अनाज मंडी के नजदीक पहुंचा तो 3 बाइक सवार युवकों द्वारा कार ड्राइवर साइड के शीशे पर ईंट दे मार तोड़ दिया। जिससे वह घबरा गया और कार रोक दी। तभी एक बाइक सवार बदमाश उसकी कार में बेथ गया और चाक़ू दिखाकर डेशबोर्ड में पड़े 4 लाख रूपये निकाल कर फरार हो गया।  

ढिलवां थाना SHO मंजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की सूचना के बाद टीम सहित घटना स्थल पर पहुचंह जाँच शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी बताया की  पीड़ित के बार बार ब्यान बदलने के कारन मामला संदेह पूर्ण लागत रहा है। वहीँ डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने बताया कि घटना को कई एंगल के आधार पर देखते हुए जाँच की जा रही है।  

No comments